Skip to content
Home » नवादा: वेतन न मिलने से सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

नवादा: वेतन न मिलने से सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

नवादा जिले के रजौली नगर पंचायत में कार्यरत 82 सफाईकर्मी नवंबर माह का बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सफाईकर्मियों का आरोप है कि नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश और पूर्व ठेकेदार गुड्डू सिंह वेतन भुगतान में टालमटोल कर रहे हैं। सफाईकर्मियों ने बताया कि जब भी वेतन की मांग की जाती है, तब अधिकारियों की ओर से दो-तीन दिन में भुगतान का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी वेतन नहीं मिला। सफाईकर्मियों का बकाया वेतन 8 से 10 लाख रुपये के करीब है, जिसमें पीएफ का पैसा भी शामिल है। सफाईकर्मियों का कहना है कि बिहार का महापर्व छठ नजदीक है और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। साथ ही, उनका आरोप है कि वेतन मांगने पर उन्हें काम से निकालने की धमकी दी जाती है। पूर्व ठेकेदार गुड्डू सिंह ने बताया कि नवंबर 2024 तक सफाई का काम पूरा किया गया था और नगर पंचायत पर 30.34 लाख रुपये का बकाया था। इसमें से 15 लाख रुपये का भुगतान फरवरी 2025 में किया गया, लेकिन बाकी 15 लाख रुपये अब तक नहीं मिले। उनका कहना है कि या तो नगर पंचायत सफाईकर्मियों को सीधा भुगतान करे या फिर उन्हें बाकी का पैसा दिया जाए ताकि वह सफाईकर्मियों को भुगतान कर सकें।

इस मामले पर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि नगर पंचायत पदाधिकारी को जल्द से जल्द सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।