Skip to content
Home » नवादा में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई, अब तक 429.76 लाख रुपये की वसूली।

नवादा में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई, अब तक 429.76 लाख रुपये की वसूली।

नवादा: जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में खनन, राजस्व वसूली, मद्य निषेध और भूमि विवाद जैसे विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। प्रशासन ने अवैध खनन रोकने और जब्त वाहनों को जल्द राज्यसात करने के सख्त निर्देश दिए हैं। खनन विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 1,293 छापेमारी, 444 प्राथमिकी, 206 गिरफ्तारी, 710 वाहन जब्त किए जा चुके हैं और 429.76 लाख रुपये की वसूली की गई है। डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बंद बालू घाटों की नियमित निगरानी करें और अवैध खनन में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करें। डीएम ने एसडीओ और सीओ को राजस्व वसूली में तेजी लाने का आदेश दिया। मद्य निषेध को लेकर चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए, खासकर रजौली, गोविंदपुर और कौआकोल के समीप वैकल्पिक मार्गों पर विशेष नजर रखने को कहा गया। जब्त शराब और वाहनों के मामले में न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया गया।

एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासनिक तालमेल बनाकर कार्रवाई करें। उन्होंने शराब की होम डिलीवरी करने वालों की गिरफ्तारी बढ़ाने और जब्त वाहनों को जल्द नीलाम करने के भी आदेश दिए।